पटना के बकरिया गैंग के गिरोह ने लूटा था एक्सिस बैंक
बीते एक जुलाई को बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर स्थित एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े हुई लूट कांड का खुलासा हो गया है.
बरबीघा.
बीते एक जुलाई को बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर स्थित एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े हुई लूट कांड का खुलासा हो गया है. घटना को अंजाम पटना जिला के बकरिया गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था. घटना के दिन चार की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलते ही कर्मचारियों को बंदूक के लोग पर लेकर 25 लाख रुपये लूट लिया था. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गयी थी. मामले का उद्वेदन करने के लिए बरबीघा पुलिस ने पटना के नौबतपुर तक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था. हालांकि, मामले का उद्भेदन तब हुआ जब बीते पांच अगस्त को पटना सिटी के दुलहिन बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट के बाद दो अपराधी पकड़े. इस घटना का मुख्य सरगना बकरिया गैंग का मास्टरमाइंड तथा जमीन कारोबारी घनश्याम गिरि के साथ दो अन्य अपराधियों को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मुख्य सरगना संतोष बकरियां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक डेढ़ महीने में इस गैंग ने चार बड़ी बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों के पास से 28 हजार रुपये नगद और घनश्याम गिरि के निशानदेही पर संतोष बकरियां के प्रेमिका के घर से दो लाख रुपये नगद बरामद किया भी कर लिया है. डकैती में इस्तेमाल होने वाला टोपी और बैग भी संतोष बकरिया की प्रेमिका के घर से ही पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल मुख्य सरगना के प्रेमिका को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बैंक से लूटे गये पैसे से गैंग के सभी सदस्य जमीन की खरीद बिक्री का काम किया करते थे. बैंक लूटने के बाद सारा पैसा संतोष बकरियां अपनी प्रेमिका के पास रखता था. उसने पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलवा गांव में एक किराये का मकान भी ले रखा था. वहीं से बैंक लूट की प्लानिंग करके घटना को अंजाम देने का काम किया जाता था.कई बैंक लूट कांड की घटनाओं से जुड़ा है गिरोह : गैंग ने सबसे पहले तीन जून को पटना के बिहटा में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लख रुपये लुटे थे. इसके बाद बिहटा थाना क्षेत्र के ही देवकली में स्थित एक्सिस बैंक से 15 जून को 17 लख रुपये लूट लिया. मनोबल बढ़ा तो 21 जून को पुनः पटना जिला के ही धनरूआ में स्थित एक्सिस बैंक को निशाना बनाते हुए वहां भी लूट कांड को अंजाम दिया गया. इसके बाद एक जुलाई को पटना से निकल कर गैंग ने बरबीघा स्थित एक्सिस बैंक में 25 लाख रुपये की लूट कांड को अंजाम दिया. गैंग का सरगना यही नहीं रुका और दिनदहाड़े ही पटना के दुलहिन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से भी 22 लख रुपये लूट लिया. सिलसिले बार हो रहे बैंक डकैती के बाद पूरे बिहार के पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी थी.अपराधियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू : पटना सिटी पुलिस ने सभी संबंधित थानों के पुलिस से डाटा उपलब्ध करके अनुसंधान शुरू किया. इस क्रम में सबसे पहले एक संदिग्ध मोबाइल नंबर को लेकर नालंदा से शत्रुघ्न नामक शख्स को उठाया गया. शत्रुघ्न कुमार की निशानदेही पर ही पहले घनश्याम गिरि और फिर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम गैंग ने बरबीघा सहित सभी बैंकों में लूट कांड की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मुख्य सरगना की गिरफ्तार होने के बाद सभी अपराधियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है