शौच गयी बच्ची के साथ तीन मनचलों ने की छेड़खानी व मारपीट
थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम मामी एक साथ शौच के लिए जा रही बच्ची के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
एकंगरसराय. थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम मामी एक साथ शौच के लिए जा रही बच्ची के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़िता के द्वारा एकंगरसराय थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे शौच के लिए अपनी मामी के साथ घर से बाहर बधार गई थी. जहां गांव के ही तीन मनचले लड़कों ने गलत नियत से जबरन हाथ व बाल पकड़कर बगल के झाड़ी में ले जाने का प्रयास किया. शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो तीनो मनचले मारपीट कर भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने को दिया. पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और उसके बाद घटना में शामिल लोगों के घर पर गए. जहा सभी आरोपी फरार पाए गए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सभी आरोपी दबंग प्रवृति के है. इसके पूर्व में भी दो बार घटना का अंजाम दिया गया था. जिसे ग्रामीणों द्वारा सुलहनामा कर मामले को दवा दिया गया था. थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार झा ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन दी गई है.आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है