बिंद (नालंदा). स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर कुशहर मोड़ समीप बदमाशों ने स्टेट बैंक के फिल्ड कर्मी कमलेश कुमार को हथियार का भय दिखा छीनकर फरार हो गया. पीड़ित नवादा जिला बारसलिगंज थाना के बागी गांव के निवासी हैं. पीड़ित ने बताया कि बिंद एक उपभोक्ता के यहां बैंक के कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान कुशहरा मोड़ समीप बाईक पर सवार दो बदमाशों ने हमारी गाड़ी को लात से मारकर गिरा दिया. बाईक से गिरते ही बदमाश कनपटी में हथियार सटा दिया. हल्ला करने पर जान से मारने कि धमकी दिया. इसके बाद बाईक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बैंक कर्मी ने आवेदन दिया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है