युवाओं को सरकार दे रही है रोजगार और नौकरी : श्रवण
जीविका नूरसराय, नालंदा के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय में आयोजित किया गया़ मेला का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं एवं सचेतक, सता रूढ़दल रीना यादव के द्धारा संयुक्त रूप से किया गया़
नूरसराय. जीविका नूरसराय, नालंदा के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय में आयोजित किया गया़ मेला का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं एवं सचेतक, सता रूढ़दल रीना यादव के द्धारा संयुक्त रूप से किया गया़ मौके पर मंत्री श्री कुमार कहा कि सरकार नौजवानों को रोजगार और सरकारी नौकरी दे रही है़ मेला में उपस्थित युवक, युवतियों एवं जीविका दीदियों को कहा कि जीविका के माध्यम से गरीब लोगों का बहुत विकास हो रहा है। सभी सरकारी कार्यों में जीविका दीदियों को सरकार प्राथमिकता दे रही है़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुड़ाव हेतु प्रत्येक साल 4 से 5 रोजगार मेला का आयोजन जीविका के सहयोग से करवाया जा रहा है जिसमे भाग लेकर अभी तक 3175 युवाओ को विभिन्न कंपनियों में नियुक्त करवाया गया है एवं कुल 14157 युवाओं को प्रशिक्षण से जुड़ाव करवा कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा गया है़ यह नालंदा के लिए बड़ी उपलब्धि है और आने वाले समय मे इसे और बढ़ाने पर कार्य किया जाएगा़. धन्यवाद ज्ञापन में प्रखंड परियोजना प्रबंधक आंनद किशोर ने उपस्थित मुख्य अतिथियों के साथ रोजगार मेला में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया. आज के रोजगार मेला में संगठित क्षेत्र की कुल 21 कंपनियों ने भाग लिया जिसमे 2376 युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया एवं 297 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. रोजगार मेला में प्रखंड विकास पदाधिकारी, नूरसराय जियाउल हक ,प्रबंधक क्षमतावर्धन एवं निर्माण राम पुकार प्रसाद, रोजगार प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद किशोर, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अंजनी कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अभय कुमार एवं मुस्तफा आलम, सामुदायिक समन्वयक, कैडर एवं जीविका दीदी उपस्थिति थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है