बेतिया के डीइओ के पैतृक घर में लटका है ताला

बेतिया के डीइओ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर हुए छापेमारी में करोड़ो रुपए के कैश बरामदगी और उनकी कमाई जानकर उनके पैतृक गांव गिरियक प्रखंड के पोखरपुर गांव में ग्रामीण अचंभित हैं. उन्हें विश्वास नही हो रहा कि उनके गांव के निवासी के यहां करोड़ो रुपए के कैश मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि बेतिया के डीईओ के पिता राधिका रमन उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरसुआ से शिक्षक पद से रिटायर हैं. जो अभी अपने छोटे बेटे डॉ कुंदन कुमार के साथ रह रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:30 PM

बिहारशरीफ. बेतिया के डीइओ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर हुए छापेमारी में करोड़ो रुपए के कैश बरामदगी और उनकी कमाई जानकर उनके पैतृक गांव गिरियक प्रखंड के पोखरपुर गांव में ग्रामीण अचंभित हैं. उन्हें विश्वास नही हो रहा कि उनके गांव के निवासी के यहां करोड़ो रुपए के कैश मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि बेतिया के डीईओ के पिता राधिका रमन उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरसुआ से शिक्षक पद से रिटायर हैं. जो अभी अपने छोटे बेटे डॉ कुंदन कुमार के साथ रह रहे हैं. उनके बड़े पुत्र रजनीश प्रवीण जो वर्तमान में बेतिया जिला में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर थे. और छोटे पुत्र डॉ कुंदन कुमार वर्तमान में समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड में बीडीओ के पद पर है परिवार के सभी सदस्यों को सरकारी नौकरी लगने के बाद सभी गांव छोड़ चुके हैं. वर्षों से घर में ताला लटका हुआ है. पोखरपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कभी कभार गांव में पूजा पाठ आदि के लिए आते है एक दो दिन रहकर वापस चले जाते है. गांव में एक बीघा जमीन है, जो परती पड़ा है. कुछ दिन पूर्व जमीन की खरीद के लिए कुछ घंटों के लिए गांव आये थे और जमीन देखकर वापस लौट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version