बिहारशरीफ. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित पार्क में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शहीद जवान की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद जवान के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और उनकी बहादुरी को याद किया. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान देश के लिए अनमोल है और उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता. वे हमारे राष्ट्र के रक्षकों के रूप में अमिट छाप छोड़ गए हैं. इस मौके पर मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में शहीद जवान के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे. उन्होंने शहीद के प्रति सम्मान प्रकट किया. शहीद जवान का बलिदान न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने देशवासियों से अपील की कि वे हमेशा हमारे वीर शहीदों को याद रखें और उनके बलिदान के मूल्य को समझें देश के लोग आपसी प्रेम मिल्लत भाईचारे के माहौल को कायम रखें यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी देश के जवान मुस्तादी से जब सरहदों की रक्षा करते हैं तब पूरा देश चैन की नींद सोता है. इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा की शहीदों की क़ुरबानी को देश हमेशा याद रखेगा शहीद जवान के कुर्बानियों को कभी भुला नहीं जा सकता शहीद जवानों के परिजनों प्रति हम लोगों को सम्मान का भाव समाज में देना चाहिए. इस अवसर पर दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, नगर जेडीयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रवक्ता डॉ धनंजय देव, जगलाल चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, त्रिनयन कुमार, मुन्ना मिस्त्री, इमरान रिजवी, अमजद सिद्धकी, सन्नी कुशवाहा, सन्नी पटेल, पवन शर्मा, उमेश कुशवाहा, रामाश्रय चौहान, विकाश वर्मा, सुन्नी कुशवाहा, पवन शर्मा,अली रजा खां, अनुज, पिंटू यादव, वार्ड पार्षद शमीम, ध्रुव प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है