पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली, हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशो ने घर पर चढ़कर 43 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:35 PM

हिलसा. थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशो ने घर पर चढ़कर 43 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी प्रमोद यादव उर्फ लटन का इलाज पावापुरी विम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी के परिजनों की माने तो प्रमोद यादव को उस समय गोली मारकर जख्मी कर दिया जब वे अपने घर के पास खड़े थे तभी गांव के ही कुछ दबंगो ने हरवे हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करते हुए घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी करने लगा. जिसका विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. बदमाश गोली मारकर भाग खड़े हुए. प्रमोद को पेट के बाये साईड मे गोली लगी. गोली लगने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े. गोली लगते ही ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी विम्स में रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है. हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल घटना का कारण स्पस्ट नही हो पाया है. चर्चा यह है कि प्रमोद यादव और गांव के ही देवेंद्र यादव उर्फ बानासूर के बीच पुरानी रंजिश चला आ रहा है पहले भी दोनो पक्ष से मारपीट की घटना हुआ है. इधर दो दिनों से दोनो में तकरार होते आ रहा था. इस घटना के बाद दोनो पक्ष में तनाव का माहौल कायम है. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया की आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली लगी हैं. उन्होनें बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version