9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने दीवाल लगाकर आम रास्ता को किया बंद

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौरोजपुर गांव का मुख्य रास्ता पीसीसी पर दबंगों ने ईंट से दीवाल लगाकर आवागमन बंद कर दिया है.

अस्थावां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौरोजपुर गांव का मुख्य रास्ता पीसीसी पर दबंगों ने ईंट से दीवाल लगाकर आवागमन बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मुरगीयाचक पंचायत के नौरोजपुर गांव वार्ड संख्या 11 में बने पीसीसी ढलाई पर दबंगों ने दीवार लगाकर रास्ते को जबरन बंद कर दिया है.,स्कूल जाने के लिए बच्चे पानी भरे खेत से गुजर कर स्कूल जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही दो दबंगों ने ही पीसीसी ढलाई पर दीवाल लगाकर रास्ता को जबरन बंद कर दिया है. जिससे आमजनों को आने जाने में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे को स्कूल जाने के लिए पानी भरे खेतों से गुजरना पड़ रहा है. यह मुरगीयाचक व वेदौली खेतलपुरा गांव का मुख्य रास्ता है जो कि दीवाल लगाकर बंद कर दिया गया है . ग्रामीणों का कहना कि कोई भी व्यक्ति रास्ता खोलने के लिए कहा जाता है तो बोलता है कि मुकदमा में फंसा कर जेल भेजवा देने की बात करता है. इस दबंग के डर से कोई ग्रामीण नहीं बोलते हैं. ग्रामीण इसकी सूचना अस्थावां सीओ लिखित आवेदन दिया गया है . सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल ने कहा कि कर्मचारी को भेजा गया और थानाध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा दीवाल को हटा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें