नवनिर्मित घरों में दिया नल-जल का कनेक्शन
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 6.50 लाख से अधिक घरों में नल-जल योजना का लाभ दिये जा रहे हैं. इनमें 10 हजार 338 नवनिर्मित घरों में एक साल के अंदर नल-जल का कनेक्शन दिये गये हैं.
बिहारशरीफ. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 6.50 लाख से अधिक घरों में नल-जल योजना का लाभ दिये जा रहे हैं. इनमें 10 हजार 338 नवनिर्मित घरों में एक साल के अंदर नल-जल का कनेक्शन दिये गये हैं. पंचायती राज विभाग ने नवनिर्मित घरों में नल-जल का कनेक्शन देने के लिए 2861 योजनाओं की स्वीकृति दी थी. वर्तमान में कुल 3391 वार्डों में नल-जल कनेक्शन से पानी आपूर्ति की जा रही है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अनुसार जिले में छह लाख 39 हजार 933 घरों में पूर्व से नल-जल की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी, लेकिन कुछ वर्षों में बहुत से पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नवनिर्मित घरों सृजित होने की बात कहीं जा रही थी. इसके आलोक में पंचायत राज विभाग ने सर्वे कराकर नवनिर्मित घरों में नल-जल कनेक्शन सुविधा उपलब्ध करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है