शेखपुरा में मतदाता की संख्या पांच लाख के पार
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
शेखपुरा.
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इन युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया है. चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरा करने को मानक मानते हुए मतदाता सूची में 7596 नए नाम को जोड़ने का काम किया गया. मतदाता सूची के प्रकाशन का यह कार्य जिले के सभी प्रमुख कार्यालय के साथ-साथ समाहरणालय, अनुमंडल और जिला निर्वाचन शाखा के सूचना पटल पर कर दिया गया है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 5,07,217 हो गयी है. इसमें 2,65,254 पुरुष और 2,41,960 महिला तथा तीन किन्नर के नाम शामिल हैं. जिले में इस दौरान मतदाताओं के लिंगानुपात में वृद्धि होते हुए यह 912 दर्ज की गई. हालांकि यह राज्य अनुपात 914 से कम है. पहले जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में चार लाख 99621 मतदाता थे. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पिछले साल 29 अक्तूबर को शुरू किया गया था. इस पूरे अभियान के दौरान दो और तीन नवंबर तथा 23 और 24 नवंबर को जिले के सभी 533 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन कर नए युवाओं के नाम जोड़ने, मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने, शुद्धिकरण आदि को लेकर आवेदन लिये गये. जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को तैनात किया गया था. इस दौरान जिले के आला अधिकारी लगातार इन शिविरों का अनुश्रवरण और निगरानी करने में लगे हुए थे. मतदाता सूची में अधिक से अधिक युवाओं के नाम जुड़वाने और मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी स्कूलों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विशेष अभियान भी चलाया गया. अब जिला निर्वाचन शाखा द्वारा 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. जिसमें नये मतदाताओं को सम्मानित करने संबंधी अन्य मतदान कार्य को लेकर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम निर्धारित किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है