बिहारशरीफ.
नगर निगम सभाकक्ष में मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में शहर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने से लेकर ठंड में गरीबों व नि:सहाय को राहत पहुंचाने के लिये 16 हजार कंबल बांटने और इसे खरीदने का निर्णय लिया गया. सभी वार्डों में दो दो स्थान पर स्टील फ्रेम साइन बोर्ड लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. अध्यक्षता मेयर अनिता देवी ने की जबकि इस बैठक में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप मेयर आईशा शाहीन, उप नगर आयुक्त शम्स रजा, उप नगर आयुक्त अरविंद आर्यन, कार्यपालक अभियंता, परियोजना निदेशक बुडको, नगर प्रबंधक, अभियंता, स्थायी समिति सदस्य व वार्ड पार्षद मौजूद रहे.निगम के इन पुराने मार्केट का कायाकल्प होगा :
बोर्ड की बैठक में नगर निगम के नियंत्राधीन रहे मार्केट वार्ड तीन के सोहसराय अड्डापर, सोहसराय कानी हाउस, वार्ड नंबर 35 के कोहनासराय, वार्ड नंबर 40 सब्जी बाजार का कायाकल्प कराने का निर्णय लिया गया. कायाकल्प के बाद यह सभी मार्केट नये लुक में दिख सकेगा.सफाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सामान की खरीद :
बोर्ड की बैठक के दोरान शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने पर चर्चा की गयी. इसके लिए रायशुमारी भी की गयी. अंत में सफाई व्यवस्था को पहले से भी बेहतर बनाने के लिये सुपर सकर मशीन छोटा, ट्रैक्टर, स्प्रीकलिंग मशीन, ट्राइसाइकिल, चार डीएस जेसीबी मशीन को खरीदने का निर्णय लिया गया.अतिक्रमित जगहों से हटायी जायेगी दुकानें :
शहर के वैसे सभी स्थान जहां नाला के ऊपर सीढ़ी व प्लेटफॉर्म बनाकर सामान की प्रदर्शनी लगायी जा रही है, उन सभी स्थानों को चिह्नित कर सूची बनाने पर चर्चा की गयी और ऐसे सभी स्थानों पर बनाये गये सीढ़ी, प्लेटफॉर्म एवं दुकानों को हटाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है