गणतंत्र दिवस समारोह को परेड मैदान सजधज कर तैयार

गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह समाहारणालय के परेड ग्राउंड में आयोजित की जायगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:08 PM

शेखपुरा. गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह समाहारणालय के परेड ग्राउंड में आयोजित की जायगी. यहां डीएम आरिफ अहसन सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. इसके साथ ही बीएमपी, जिला पुलिस बल ,होमगार्ड, एनसीसी, स्काउंड एंड गाइड के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं की टुकड़ियां परेड में भाग लेगी. इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायगी. मुख्य समारोह स्थल को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है. गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर जगह –जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं.इसके साथ ही समाहरणालय स्थित सभी प्रमुख कार्यालयों में भी झंडोतोलन को लेकर सारी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही सभी विभागों,थानों,अस्पतालों,स्कूल ,कॉलेज सहित सभी संस्थानों में झंडोतोलन को लेकर बेहद आकर्षक साज –सज्जा की गई है. महापुरुषों की प्रतिमा को किया गया रौशन

शेखपुरा शहर के सभी प्रमुख चौक –चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाया -संवारा गया है.शहर के चांदनी चौक स्थित बाबा भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाया गया है.इसके साथ ही विधुत साज-सज्जा की गई है. इसके साथ ही फब्बारा को भी चालु किये जाने से यह अदभुत छट्टा बिखरे रही है.इसी तरह से शहर के पटेल चौक पर अवस्थित महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को भी आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है. इसके साथ ही शहर के गिरिहिंडा चौक पर अवस्थित भारत रत्न से सम्मनित जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को भी सजाया गया है.

स्कूलों में निकाली जायगी प्रभात फेरी

जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह स्कूली छात्र –छात्राओं के द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जायगी. इसके साथ ही सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन पर पंचायतों के मुखिया द्वारा तिरंगा फहराया जायगा. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंचायत के लोग मौजूद रहंगे. वहीं महादलित टोले में उस टोले के बुजर्ग के हाथों झंदोतोलन कार्य सम्पन्न कराया जायगा. इस मौके पर विधायक के साथ ही विभिन्न अधिकारियों को अलग –अलग स्थानों पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version