Loading election data...

थाने की गाड़ी बनाने से इन्कार करने पर मिस्त्री को पुलिस ने कर दी जमकर धुनाई

सिलाव थाने की पुलिस की दबंगई एक मामूली सा गाड़ी मिस्त्री पर उस समय दिखा जब थाने की गाड़ी को बनाने में जरा सा देरी हुई तो सिलाव पुलिस व दारोगा ने उक्त मिस्त्री को बेरहमी से पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:23 PM

सिलाव.

सिलाव थाने की पुलिस की दबंगई एक मामूली सा गाड़ी मिस्त्री पर उस समय दिखा जब थाने की गाड़ी को बनाने में जरा सा देरी हुई तो सिलाव पुलिस व दारोगा ने उक्त मिस्त्री को बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस द्वारा मिस्त्री की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मंगलवार को थाने की गाड़ी को बनाने में देरी किये जाने पर सिलाव पुलिस व दारोगा ने मिस्त्री को बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंगलवार की दोपहर सिलाव थाने में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार एवं तीन अन्य पुलिसकर्मी थाने की गाड़ी को बनवाने के लिए सीमा गांव समीप गैराज में पहुंचे, जहां पर पुलिस ने वाहन को फौरन ठीक करने के लिए मिस्त्री को कहा. बताया जाता है कि मिस्त्री तैयब उस वक्त दूसरी गाड़ी को बनाने में व्यस्त था और उन्होंने आधे घंटे के बाद गाड़ी को बनाने की बात कही. तभी एएसआइ मनोज कुमार और साथ में मौजूद तीन सिपाही का पारा सातवें आसमान को छू गया और मिस्त्री को गैराज से बाहर खींचकर धुनाई कर दी. मिस्त्री गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिस वाले अपनी बर्दी के गुरुर के आगे मिस्त्री की एक भी नही सुनी और डंडे एवं मुक्के से जमकर पिटाई की. वही इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद खलबली मच गई. इस मामले में पूछे जाने पर सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खान ने बताया कि थाने की गाड़ी में कुछ खराबी थी जिसे ठीक कराने के लिए मिस्त्री के पास ले जाया गया था. बताया कि मिस्त्री से बात हुई थी और उसने सुबबह सात बजे बुलाया था, लेकिन कुछ कारण से गाड़ी को 10 बजे के बाद ठीक कराने के लिए ले जाया गया था. तभी मिस्त्री ने अटपटे ढंग से पेश आते हुए कहा कि पुलिस वाले जब मन करता है तब चला आता है. यही सब बातें सुन वाहन को ठीक करवाने गए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस ने मिस्त्री के साथ मारपीट की है. कहा कि वायरल वीडियो में जिस प्रकार से मिस्त्री के साथ मारपीट की जा रही है. वह निंदनीय है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version