विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 90 बदमाशों को भेजा जेल

नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट व कुर्की का निष्पादन करने के विरुद्ध छापामारी व जांच किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:14 PM

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट व कुर्की का निष्पादन करने के विरुद्ध छापामारी व जांच किया. इस दौरान कुल 90 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हिलसा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त नालंदा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी उमाशकर प्रसाद उर्फ शंकर यादव का पुत्र रौशन कुमार उर्फ घर्मपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. नूरसराय थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दो विधि विरूद्ध बालक को तीन कारतूस के साथ लखीचक गांव से पकड़ा है. वहीं जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध शराब के कांड में 68 की गिरफ्तारी की गई, जबकि 34.3 लीटर देसी चुलाई शराब एवं 7.035 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. वारंट में कुल 11 की गिरफ्तारी एवं 50 का निष्पादन किया गया. कुर्की मामले में 2 का निष्पादन हुआ है. वहीं विशेष वाहन चेकिंग के दौरान 27 वाहन से 34 हज़ार रुपये फाइन की राशि वसूल की गई. अन्य बरामदगी में एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, 150 लीटर छोवा विनष्ट, एक अपहृता बरामद, एक कार हुण्डैय जप्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version