पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

मानपुर थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोप में तीन बदमाशों को एक देशी कट्टा एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:56 PM

बिहारशरीफ. मानपुर थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोप में तीन बदमाशों को एक देशी कट्टा एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगडी पर गांव निवासी स्व. फोटो यादव का पुत्र श्रवण कुमार, अदालत यादव का पुत्र गुड्डू यादव एवं लखन यादव का पुत्र उदय कुमार है. मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि संध्या गश्ती को सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग के आयशर 380 ट्रैक्टर पर सवार तीन व्यक्ति ट्रैक्टर से टोटो में धक्का मारकर भागते हुए फायरिंग कर रहा हैं, सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए बहुआरा गांव के पास बिहार थाना एवं अस्थावा थाना के सहयोग से ट्रैक्टर चालक एवं दो अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लेने पर एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली का खोखा बरामद हुआ. छापामारी टीम में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक,मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, अस्थावा थाना के परि. पुअनि जितेन्द्र कुमार, मानपुर थाना के सअनि सुरेन्द्र कुमार दिवाकर एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version