15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के तीन अंचलों में अंचल अधिकारी के पद महीनों से रिक्त

अरियरी प्रखंड वाले शेखपुरा जिले के तीन अंचलों में अंचल अधिकारी के पद महीनों से रिक्त हैं. इतना ही नहीं लगभग दर्जनभर विभाग एवं पदों पर अधिकारियों की तैनाती का भी अभाव है.

शेखपुरा. अरियरी प्रखंड वाले शेखपुरा जिले के तीन अंचलों में अंचल अधिकारी के पद महीनों से रिक्त हैं. इतना ही नहीं लगभग दर्जनभर विभाग एवं पदों पर अधिकारियों की तैनाती का भी अभाव है. ऐसी स्थिति में सरकारी दफ्तरों में कामकाज के लिए कोई समय सीमा का पालन नहीं हो रहा है, अधिकारियों की तैनाती के अभाव के कारण जहां कामकाज के निष्पादन का बोझ भी कुछ ही अधिकारियों पर टिकी है. वहीं दूसरी ओर आमलोग भी अपने जरूरी और सामान्य कार्यों के निष्पादन को लेकर दफ्तरों का चक्कर लगाने को विवश है. अधिकारियों की कमी के कारण आम लोगों की मुलाकात संबंधित अधिकारियों से भी होना मुश्किल हो गया है. शिकायत समस्या अथवा योजनाओं के लाभ को लेकर दूरदराज से प्रखंड और जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को बैरन वापस लौटना पड़ रहा है. विभागीय सूत्रों की माने तो शेखपुरा जिले के सभी छह प्रखंडों का जिला है, जिसमें शेखपुरा सदर, अरियरी एवं चेवाड़ा प्रखंड में सीओ का पद रिक्त है. यहां पिछले कई महीनो से प्रभार पर ही कामकाज का निपटारा किया जा रहा है. इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी का भी पद खाली है. खरीफ फसल के इस मौसम में किसानो के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में अधिकारियों की कमी का होना मायूसी का कारण भी है.

अंचलों में क्या है परेशानी

अंचल अधिकारी की तैनाती नहीं रहने व प्रभार की व्यवस्था के बीच आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. इस बाबत शेखपुरा प्रखंड के सिरारी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार उर्फ़ बुधन भाई ने बताया कि यहां जमीन विवाद में फंसे परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है. छात्र-छात्राओं को समय पर प्रमाण पत्र भी निर्गत नहीं हो रहे. ऐसी स्थिति में उन्हें विभिन्न प्रकार की वैकेंसी यहां भरने से भी वंचित रहना पड़ रहा. यह स्थिति पिछले डेढ़ वर्षो से लोगों को जूझना पड़ रहा है. पिछले दिनों दो माह तक लोकसभा चुनाव कार्य में अधिकारियों की व्यस्तता ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. वहीं, दूसरी ओर चुनाव समाप्त होने के बाद भी अधिकारी की तैनाती नहीं होने से लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

विभागों में भी चक्कर लगा रहे लोग

कृषि प्रधान शेखपुरा जिले में किसानो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पिछले कई माह से जिला कृषि अधिकारी का पद रिक्त है. ऐसी स्थिति में खरीफ फसल अभियान को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में काफी सुस्ती है. आम कृषकों की परेशानी भी कोई सुनने वाला नहीं है. शेखपुरा शहर के खांडपर निवासी किसान नरेश महतो ने बताया कि खरीफ फसल को लेकर मिलने वाले योजनाओं का लाभ में काफी शिथिलता बरती जा रही है. निचले स्तर पर काम करने वाले कर्मियों पर कोई अंकुश नहीं है.

इन विभागों के पद हरित

शेखपुरा, अरियरी एवं चेवाड़ा प्रखंड के अंचल अधिकारी के पद रिक्त है. इसके अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी, अधीक्षक मंडल कारा, जिला खेल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीआरडीए डायरेक्टर के पद पर अधिकारियों की तैनाती नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिले में विभिन्न पदों पर अधिकारियों की कमी वास्तविक रूप से योजनाओं को प्रभावित कर सकता है. लेकिन इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. यहां रिक्त पदों पर अतिरिक्त प्रभार देकर कामकाज निपटाया जा रहा है. यहां लगातार पेंडिंग कार्यों के निष्पादन की मॉनिटरिंग की जा रही है. लोकसभा चुनाव समापन के बाद काफी तेज गति से रुके हुए कार्यों को निष्पादन किया जा रहा है.

सियाराम सिंह प्रभारी, जिलाधिकारी शेखपुरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें