मांगों को लेकर कुम्हार समाज ने दिया धरना
बिहार कुम्हार समन्यवय समिति ने शेखपुरा समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया.इसकी अध्यक्षता समिति के जिला सचिव अधिवक्ता राजकुमार पंडित ने किया.
शेखपुरा. बिहार कुम्हार समन्यवय समिति ने शेखपुरा समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया.इसकी अध्यक्षता समिति के जिला सचिव अधिवक्ता राजकुमार पंडित ने किया. इस मौके पर धरना में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुम्हार समाज की स्थिति आज बेहद दयनीय हैं. इस जाति के उत्थान को लेकर सरकार गम्भीर नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण इस समाज का कोई भी प्रतिनिधि नहीं होना है. उन्होंने धरना में उपस्थित लोगों को एकजुट होने और राजनैतिक रूप से जागृत होने की अपील करते हुए कहा कि कुम्हार,प्रजापति समाज को उनकी आबादी के अनुरुप राजनीतिक सता में भागीदारी दी जाय यह इसकी प्रमुख मांग हैं. इसके साथ ही माटी कला बोर्ड की स्थापना करने तथा मिट्टी निर्मित बर्तन के उपयोग को बढ़ावा देने की मांग भी है. जिससे की इस समाज के युवाओं को रोजगार मिले वहीं स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके. इसके साथ ही अनुसूचित जाति जन जाति में शामिल करने की मांग की गई कुम्हार समाज के बच्चों का स्किल डेवलपमेंट करने के लिये मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था सहित अन्य मांग को लेकर धरना दिया गया है. इस धरना में सुदामा पंडित, परशुराम पंडित,रामाश्रय पंडित,सुभाष पंडित,अर्जुन पंडित,वालेश्वर पंडित,सत्यनारायण पंडित, उमेश पंडित सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है