राजगीर. डॉ. बी राजेंद्र, अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग , बिहार सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु जिलेभर में व्यापक पर रूप से प्रचार प्रसार हेतु राजकीय खेल परिसर,राजगीर में जागरूकता रथ को हरी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. विदित हो कि दिनांक 04 से 15 मई, 2025 तक बिहार राज्य के पांच जिलों यथा- पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर ,गया एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अतर्गत तलवारबाजी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी खेल का आयोजन राजगीर में होना है. जिलेभर के सभी प्रखंडों और पंचायतों में भ्रमणशील रहकर जागरूकता रथ के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस अवसर पर शशांक शुभंकर,जिलाघिकारी , रजनीकांत, कुलसचिव, बिहार खेल विश्वविद्यालय, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

