बिहारशरीफ़ नगर निगम में सोमवार को बंदोबस्ती कार्य को संपन्न कराने के लिये एक बैठक की गयी़ इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने की़ इस दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय की बंदोबस्ती कुल 14 लाख 75 हजार रूपये में की़ गयी. सफल डाक वक्ता विकास सिंह ने बंदोबस्ती के दौरान उच्चतम बोली लगायी जिसके बाद इस शौचालय की बंदोबस्ती उनके नाम से की गयी़ यह बंदोबस्ती खुले डाक के माध्यम से की गयी़ इस बंदोबस्ती के लिये सुरक्षित जमा राशि 6 लाख 92 हजार 300 रूपये रखी गयी थी. इस अवसर पर उप नगर आयुक्त शम्स रजा, राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सहायक राजस्व पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

