मुंबई के बांद्रा में फंसे मजदूरों को मिली राहत, तो खिले चेहरे
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत भोजडीह गांव के मुंबई के बांद्रा में फंसे 35 बिहारी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मदद के हाथ बढ़ाये हैं. लोगों को आरएसएस के द्वारा चावल, आटा और अन्य सामग्री देने के बाद खुशी देखी जा रही है. स्वयंसेवकों ने एक सप्ताह के बाद रविवार को पुनः इनके […]
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत भोजडीह गांव के मुंबई के बांद्रा में फंसे 35 बिहारी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मदद के हाथ बढ़ाये हैं. लोगों को आरएसएस के द्वारा चावल, आटा और अन्य सामग्री देने के बाद खुशी देखी जा रही है. स्वयंसेवकों ने एक सप्ताह के बाद रविवार को पुनः इनके पास राहत के साथ पहुंचने का आश्वासन दिया है. बताया गया कि मदद के यह हाथ बरबीघा नगर क्षेत्र निवासी विवेक शर्मा ने उठाये हैं. उनका बरबीघा में मेडिकल स्टोर है. उन्होंने वहां सभी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. सोशल मीडिया में जिले के बड़ी संख्या में मजदूरों के फंसे होने की जानकारी के बाद इन्होंने मोबाइल से इन लोग से संपर्क स्थापित किया और इन्हें राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया.