13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर गांव में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीण परेशान

हिलसा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव के बाशिंदे पक्की सड़क के अभाव में असुविधा पूर्ण स्थिति में आवागमन कर रहे हैं,

हिलसा.

हिलसा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव के बाशिंदे पक्की सड़क के अभाव में असुविधा पूर्ण स्थिति में आवागमन कर रहे हैं, लेकिन मांग के बावजूद भी ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. पानी निकासी की सुविधा तो दूर बरसात के दिनों में ग्रामीणों का मुख्य रोड तक दोनों दिशाएं (पूरब एवं पश्चिम) में मुख्य सड़क तक का रास्ता बंद हो जाता है. मगर अभी तक गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध उपलब्ध नहीं करायी गयी है. सुविधा नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा. यह कच्ची सड़क मड़वा गांव के बलदेव मोड़ से हसनपुर गांव होते हुए मुख्य सड़क में जुड़ जाती है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चिकसौरा पंचायत एवं कोरावां पंचायत का सीमावर्ती इलाका है. दोनों पंचायत का सीमावर्ती इलाका होने के कारण जनप्रतिनिधि कच्ची सड़क को पक्की सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं देते हैं. भले ही चुनाव में चुनावी वादा कर देते हैं. अब तक यह कच्ची सड़क सरकार के नशे से काफी दूर है. भले ही सरकार पंचायत के सभी गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की बात करते हैं. इस गांव में दोनों तरफ से कच्ची सड़क तो आती है लेकिन पक्की सड़क इस गांव में नहीं है. करीब चार सौ पंचास आबादी इस गांव का है. रविवार को आक्रोश जताने वालों में ग्रामीण मिट्ठू मांझी, रामेश्वर मांझी, तपेश्वर मांझी, बाबा जी, रंजीत कुमार, अमोल कुमार, अंजनी कुमार, कृष्णदेव प्रसाद, धर्मवीर कुमार, शिवपूजन सहाय, अभय कुमार, रामायण प्रसाद, मुंशी प्रसाद, मनोज साव, गोरख मांझी,संजय पासवान,वकील यादव, वीरेंद्र प्रसाद, चंदन कुमार, राजवंशी कुमार, सिंटू पासवान, चंदन कुमार, संजय पासवान, आदित्य कुमार है.सड़क के निर्माण होने से आधा दर्जनों गांवों को होगा फायदा : चिकसौरा बाजार से मड़वा गांव आने के लिए पक्की सड़क है. मड़वा गांव के बलदेव मोड़ से पक्की सड़क का निर्माण हसनपुर गांव से होते मुख्य सड़क तक अगर हो जाती है, तो इससे आधा दर्जन गांव का फायदा होगा. हसनपुर, कोनियापर, हरबंशपुर, कोरावा,चहमहद्दीपुर समेत कई गांव लोग चिकसौरा बाजार से होते हुए चन्दविगहा, बासविगहा गांव होते हुए आते हैं जो कि करीब 4.5 किलोमीटर अधिक घूम कर आना पड़ता है.कच्ची सड़क को पक्की सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि जता चुके हैं भरोसा : लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया एक साल पहले मडवा हसनपुर गांव मछली तालाब पर ग्रामीण सम्मेलन पर ग्रामीणों को भरोसा जाता चुके हैं कि वह निर्माण करायेंगे. नालंदा के एमएलसी रीना यादव कई विभाग को लिखित आवेदन भी दे चुकी है. सामाजिक न्याय मंच के प्रधान महासचिव रामजी यादव के द्वारा बिहार विधानसभा में कई विधायकों के द्वारा आवाज उठाया गया है. इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी भरोसा जताया है. लेकिन अब तक कच्ची सड़क से पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. कोरावां पंचायत की मुखिया कांति देवी एवं उनके पति तरुण रजक का कहना है कि लंबी दूरी के कारण योजना चयन में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें