रेलवे बोर्ड के सेफ्टी अधिकारी ने लिया श्रमजीवी एक्सप्रेस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक सह यांत्रिक अभियंता (सुरक्षा) उत्कर्ष द्वारा पीट लाइन में खड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस के मेंटेनेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का बारीकी से मुआयना बुधवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:14 PM

राजगीर.

रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक सह यांत्रिक अभियंता (सुरक्षा) उत्कर्ष द्वारा पीट लाइन में खड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस के मेंटेनेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का बारीकी से मुआयना बुधवार को किया गया. इंजन, पाट पुर्जो, पम्प, बैटरी, केवल कनेक्शन, गियर, हैंडब्रेक, साउंड वेव, एयर सस्पेंशन, स्प्रिंग बोल्ट, ब्रेकवान, कैरेज एंड वैगन स्टोर, कंपैक्ट कक्ष, कम्बल निष्कर्ष कक्ष एवं अन्य सुरक्षा से जुड़े उपकरणों से लेकर रेल पटरी तक उनके द्वारा निरीक्षण करीब तीन घंटे तक किया गया. श्रमजीवी एक्सप्रेस के सभी स्तर के एक- एक कोच के सफाई, फायर सेफ्टी, ब्रेक भाना सिस्टम आदि निरीक्षण के दौरान अनेक त्रुटियां पाई गयी है. उसको लेकर संबंधित पदाधिकारी की उनके द्वारा खबर भी ली गई. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से नाराज कार्यपालक निदेशक ने कहा कि यह व्यवस्था देखकर दूसरे राज्य के लोग सहज भाव से कहेंगे कि यह रेलगाड़ी बिहार से आ रही होगी. श्रमजीवी एक्सप्रेस के तमाम पार्ट पुर्जो एवं उपकरणों को चुस्त दुरुस्त रखने और मानक के अनुकूल मेंटेनेंस करने का उनके द्वारा आदेश दिया गया. कई जगहों पर पंप लीकेज और तकनीकी मेंटेनेंस में लापरवाही को लेकर भी उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई. जांच के दौरान मैकेनिकल इंजीनियर सुरक्षा द्वारा श्रमजीवी एक्सप्रेस के एयर सस्पेंशन, स्प्रिंग बोल्ट, हैंड ब्रेक, साउंड वेव आदि की बारीकी से निरीक्षण किया गया. घटिया कंपनी के पाट पुर्जो के इस्तेमाल पर भी उन्होंने आपत्ति की. सेफ्टी ब्रेकर, बोल्ट को ढीला ढ़ाला देख उन्होंने पदाधिकारियों के सामने सबाल खड़ा किया. इंजीनियर उत्कर्ष ने रेल के सभी उपकरणों, पार्ट पुर्जो आदि की नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया. एसी बोगी स्लीपर बोगी और जनरल बोगी, पावर कार सभी का निरीक्षण के दौरान उन्होंने माना कि स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण मानक अनुकूल मेंटेनेंस में बाधा हो रही है. स्पेयर पार्ट्स की कमी पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई. श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी , लाइट, खिड़की, फायर उपकरण आदि की जांच के दौरान पीट लाइन पर रेलवे पटरी में लगे हुक को चेंज करने का आदेश सहायक मंडल अभियंता को दिया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक राजगीर सीबी सिन्हा, मंडल सहायक अभियंता मणिकांत कुमार, एसएसइ कैरेज एंड वैगन दिलीप कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसके निराला, आनन्द कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version