22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू, 28 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मंगलवार से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया.

शेखपुरा.

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मंगलवार से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया. एक जनवरी 2025 को मानक तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले कोई भी व्यक्ति महिला या पुरुष अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे. इसके अलावा इस अभियान के दौरान मृत, स्थांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम सूची से हटाने का काम भी किया जायेगा. 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने का काम किया जायेगा. इसे लेकर 2 नवंबर और 3 नवंबर तथा 23 नवंबर और 24 नवंबर को मतदान केंद्र स्तर पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने बताया कि मतदाता सूची में जिले के कुल 4,99,621 मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गयी है. जिसमें 2,61,558 पुरुष और 2,38,061 महिला मतदाता शामिल है. पिछले मतदाता सूची में से यह संख्या 3,938 ज्यादा है. जिसमें से 3,017 दिव्यांग मतदाताओं के नाम ही शामिल है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की प्रति जिले के सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा इसका प्रसाद प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालयों के समक्ष कर दिया गया है.

मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का नाम जोड़ें :

इस दौरान सभी को अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की अपील की गयी है. मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के दावा और आपत्ति का काम भी मंगलवार से शुरू हो गया है. यह कार्य 28 नवंबर तक जारी रहेगा. 24 दिसंबर तक दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अगले साल 6 जनवरी सोमवार के दिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,64,975 मतदाता हैं. जिसमें से 1,38,706 पुरुष और 1,26,268 महिला मतदाता है. इसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,34,646 मतदाता में से 1,22,852 पुरुष और 1,11,793 महिला मतदाता शामिल है. जिले में कुल 533 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से शेखपुरा विधानसभा में 285 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 248 मतदान केंद्र हैं. 956 सरकारी कर्मचारी भी मतदाता सूची में शामिल हैं. जिसमें शेखपुरा विधानसभा में 381 और बरबीघा विधानसभा में 575 सेवा मतदाता शामिल हैं.

ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित :

नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ को आवेदन देने के साथ-साथ ऑनलाइन भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन के समर्थन में आयु संबंधित दस्तावेज और निवास संबंधी दस्तावेज लगाना होगा. मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जीविका द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में प्रचार प्रसार करने की अपील की गयी है. जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात प्रारूप प्रकाशन के समय 930 है. जबकि जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं का प्रतिशत 0.59 है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी राजनीतिक दलों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट जिले के सभी 533 मतदान केंद्र पर तैनात करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा जिले के कुल 415 मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट तैनात किए गये हैं. जबकि राजद द्वारा 443, लोजपा 148, जदयू 282, कांग्रेस पार्टी 179 और सीपीएम द्वारा मात्र 32 बूथ लेवल एजेंट ही तैनात किए जा सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें