जिले के 39 नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर फिर लटकी तलवार
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिले के 39 संभावित फर्जी नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा को निर्देश दिया गया है.
बिहारशरीफ. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिले के 39 संभावित फर्जी नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा को निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना आनंद शंकर को इन चिन्हित 39 शिक्षकों पर जल्द कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस कार्रवाई में चिन्हित 39 शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है. मामला नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ही रौल नंबर वाले टीईटी, सीटीईटी तथा एसटीईटी प्रमाण पत्रों पर आवेदन किए जाने से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के क्रम में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो बीटीईटी , सीटीईटी एवं एसटीईटी के रौल नम्बर तथा प्रमाण-पत्र के अनुसार फर्जी के रूप में चिन्हित किये गये थे तथा द्वित्तीय चरण के भौतिक सत्यापन तक अनुपस्थित रहे हैं . राज्य के ऐसे 362 शिक्षक अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा अपने- अपने प्रमाण-पत्रों के साथ भौतिक सत्यापन के लिए विगत 13 मई 2024 से 17 मई 2024 की अवधि में आमंत्रित किया गया था. इसमें से 321 शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये थे. नालंदा जिले के भी 39 अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. जिले के इन 39 नियोजित शिक्षकों को विभाग द्वारा फर्जी शिक्षक मानते हुए अब उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विभाग द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन की भी मांग की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इन सभी चिन्हित 39 नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इससे एक बार फिर जिले के नियोजित शिक्षकों में खलबली मच गई है. इन नियोजित शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय माना जा रहा है.
पूर्व में भी जिले में पकड़े जा चुके हैं सैकड़ो फर्जी शिक्षक:-
जिले में पूर्व में भी सैकड़ो की संख्या में फर्जी नियोजित शिक्षक पकड़े जा चुके हैं. विगत छः वर्षों से हाई कोर्ट के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों के द्वारा भी जिले के नियोजित शिक्षकों की जांच की जा रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा भी जांच कर अब तक लगभग 100 से अधिक फर्जी नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. इसके पूर्व भी जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा सिलाव ,थरथरी, बिन्द, राजगीर आदि प्रखंडों के फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है.
कार्रवाई के लिए चिन्हित किये गये शिक्षक:-
शिक्षक का नाम——— विद्यालय का नामदीपक कुमार—— प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर
खुशबू कुमारी—— प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर दरियापुर
साक्षी सुमन—— मध्य विद्यालय चोरसुआ
संतोष कुमार पासवान—– प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर
गीता कुमारी—— प्राथमिक विद्यालय बुलंदडीह
बबीता कुमारी—– प्राथमिक विद्यालय खगड़िया
कविता सुमन—— उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरपुर
राजेश कुमार—– उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीवलाल विगहा रंजना कुमारी—— मध्य विद्यालय घोसरावां शैला कुमारी—— उर्दू प्राथमिक विद्यालय मोरा सैयद सैफ अहमद—– मध्य विद्यालय आदमपुर नीतू कुमारी—– प्राथमिक विद्यालय जोलह विगहा राहुल कुमार—– प्राथमिक विद्यालय रसलपुरराजीव कुमार—– उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलवापर
संतोष कुमार राज—– प्राथमिक विद्यालय अरियावा
खुशबू कुमारी—– प्राथमिक विद्यालय गंजपर
विभा कुमारी—– प्राथमिक विद्यालय बरैताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है