टीम ने जीविका दीदी की रसोई का लिया जायजा

गुजरात की महिला एवं बाल विकास की टीम ने टीम के द्वारा सदर अस्पताल की जीविका रसोई ,जन औषधि केंद्र, हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:26 PM

बिहारशरीफ. गुजरात की महिला एवं बाल विकास की टीम ने टीम के द्वारा सदर अस्पताल की जीविका रसोई ,जन औषधि केंद्र, हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया. टीम ने जीविका के कार्यों जैसे- सदर हॉस्पिटल में जीविका दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही वहां पौधे भी लगाए गए. टीम ने जीविका दीदी की रसोई की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की. अस्पताल परिसर में जीविका की ओर से संचालित जन औषधि केंद्र का जायजा लिया. केंद्र में उपलब्ध दवाइयां आदि के बारे में भी जानकारी हासिल की. साथ हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीजों को मदद की जा रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी. टीम में डॉ. रणजीत सिंह, कमिश्नर आईसीडीएस गुजरात, डॉ. अंकिता, संयुक्त निदेशक एवं 11 अन्य गुजरात के पदाधिकारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version