जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण नव वर्ष में बीतेगा

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 30 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:10 PM

बिहारशरीफ. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 30 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में जिले के लगभग 1229 शिक्षक शामिल होंगे. इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का नव वर्ष प्रशिक्षण के दौरान ही बीत जाने की उम्मीद है. हालांकि इस वर्ष जिले में कम ठंड पड़ने के कारण सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन छुट्टियां होने की भी उम्मीद नहीं है. इसके पूर्व भी जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ाने वाले लगभग 1217 शिक्षकों को विभाग के द्वारा एफएलएन तथा आईसीटी का प्रशिक्षण में भेजा गया था. प्राथमिक विद्यालयों के इन शिक्षकों को 23 से 27 दिसंबर तक अलग-अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मो शाहनवाज ने दी. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के एक दिन पूर्व ही अपने- अपने निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के प्रथम दिन शिक्षकों को प्री- टेस्ट लिया जाएगा. जबकि प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिक्षकों का पोस्ट टेस्ट लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है. सूची में शामिल सभी शिक्षक निर्धारित समय पर अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्र पर योगदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version