अनियंत्रित झरझरिया सड़क किनारे पलटी, चालक की मौत
अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव में अनियंत्रित होकर झझरिया सड़क किनारे पलट गया जिससे नीचे दबकर चालक की मौत हो गई.
बिहारशरीफ.अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव में अनियंत्रित होकर झझरिया सड़क किनारे पलट गया जिससे नीचे दबकर चालक की मौत हो गई. मृतक रानी बीघा गांव निवासी जगदीश रविदास का 25 वर्षीय पुत्र भोला कुमार है. परिवार वालों ने बताया कि काम की तलाश में घर से निकल रहे थे. इसी दौरान तालाब पर झझरिया अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ परिवार वाले जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है