छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका, पीड़िता के साथ की गयी मारपीट

शादी समारोह में दिल्ली से अपने घर आयी एक 15 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:27 PM

करायपरसुराय.

शादी समारोह में दिल्ली से अपने घर आयी एक 15 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जबकि थानाध्यक्ष टाल मोटल के बाद प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में दोनों पक्षों के बीच विवाद में मारपीट व गोलीबारी की पुष्टि की है. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र एक गांव का है. फिलहाल पीड़ित परिवार डरे सहमे हुए हैं. किसी तरह गांव से निकलकर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट की शरण ली है. पीड़ित परिवार ने बताया कि पिछले महीने बेटे की शादी करने दिल्ली से पूरे परिवार पांच साल पर गांव आये थे. सभी लोग किसी खास मौके पर ही घर आते हैं. इसी बीच 12 मई की रात को पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने घटना को दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. जब लड़की काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने निकले तो बेटी को एक घर के पास एक झोंपड़ी में बेहोशी हालात में देखा. उसे आनन फानन में घर लेकर गये. फिर जब छात्रा को होश आया तो उसने घटना की आपबीती सुनायी. जब लड़की के परिवार वालों ने आरोपित के घर शिकायत के लिए पहुंचे तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और आरोपित के परिवार वाले पीड़ित के घर पर चढ़कर मारपीट व गोलीबारी की गयी. बदमाशों ने दो दिनों तक पीड़ित परिवार को घर से बाहर नहीं निकलने दिया. सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. पीड़ित परिवार पर शिकायत नहीं दर्ज कराने का दबाव बना रही है. अंत्तोगत्वा किसी तरह जान बचाकर परिजन कोर्ट की शरण ली. गोलीबारी की सूचना पाकर पहुंची पुलिस तो बदमाश भाग निकले. वहीं, घटना के संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला जुड़ा हुआ है. जब पीड़ित पक्ष को थाना में आवेदन देने को कहा गया तो वे लोग शिकायत दर्ज कराने से इंकार किये थे और कुछ भी बताने से इंकार किया. जबकि स्थानीय सूत्रों की मानें तो दोनों में प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. गैंगरेप की पुष्टि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. मारपीट व गोलीबारी घटना को स्थानीय थाने ने पुष्टि की है. लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार उच्च अधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरे और सहमे हैं. किसी तरह का कार्रवाई नहीं होने से पुलिस पर सवालिया निशान पीड़ित परिवार उठा रहे हैं. घटना की जानकारी मीडिया में आने के बाद पीड़ित को हिलसा थाने में पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा छात्रा को कब्जे में लिया है और जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version