राज्य सरकार शहर के साथ-साथ गांव का भी कर रही विकास : मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नालन्दा में लगभग 37 लाख रुपये की लागत से बनी कई योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया गया.
बिहारशरीफ.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नालन्दा में लगभग 37 लाख रुपये की लागत से बनी कई योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया गया. उन्होंने बेन प्रखंड के आंट पंचायत के ग्राम महमदपुर में संतोष पासवान के घर से तारजी सिंह वार्ड सदस्य के घर तक पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया. इसका निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद से छह लाख रुपये की राशि से की गयी है. ग्राम महम्मदपुर में जतन मांझी के घर से विनोद चौधरी, सुरेश चौधरी, नवल चौधरी के घर तक 1.46 लाख की लागत से निर्मित ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई का उद्घाटन तथा ग्राम विशुणपुर में पुल के पास छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीढ़ी घाट का शिलान्यास किया. इधर ग्राम विशुणपुर मे पंद्रहवीं मद से तीन लाख रू की राशि से दिलीप चौधरी के घर से राजेश महतो के घर तक पीसीसी ढलाई, ग्राम बड़ी आंट मे मनरेगा मद से 9.94 लाख की राशि से रंजीत कुमार के मुर्गी फार्म से शैलेंद्र महतो के खेत तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्याास किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है. इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. गांव अब स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी सुविधा यथा-बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भी तेजी से विकास हो रहा है. इस अवसर पर जिले के सांसद कौशल कुमार एवं विधान पार्षद रीना यादव ने भी राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, जितेन्द्र कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि झुन्नु प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य नोहसा जितु मांझी, शंभु पासवान, नागमणी प्रसाद, टुनटुन सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामानुज सिंह, ओमप्रकाश सिन्हा, भगेड़न पाल, दारोगी मिस्त्री, शैलेश प्रसाद, अयोध्या पासवान, अक्षय सिंह, रूबी देवी पंचायत समिति सदस्य देवन महतो, अशोक कुमार, रूविर सिंह, मो कलीम, उमेश सिंह, राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शक्ति सिंह, गजेन्द्र कुमार, रामनरेश सिंह, बलराम सिंह, हीरा राम, राकेश पासवान, ललन विन्द, राश्मणी कुमार, रामईश्वर विंद, सिद्वनाथ सिंह, तारणी सिंह, प्रमानंद चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है