पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने की आत्महत्या
चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
करायपरसुराय. चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पंकज कुमार के 25 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते हैं चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था. घर के कमरे में पंखा से फांसी का फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. नीतू देवी अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर चली गई. थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताई की आवेदन मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई पता चल पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है