फेसबुक से हुए प्यार में अपने नन्हें पुत्र को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची महिला बरामद
फेसबुक से हुए प्यार में सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां थाना क्षेत्र के एक गांव से 31 जनवरी को एक 21 वर्षीय महिला अपने दो साल के नन्हे पुत्र को छोड़कर प्रेमी के पास झारखंड जा पहुंची.
शेखपुरा.
फेसबुक से हुए प्यार में सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां थाना क्षेत्र के एक गांव से 31 जनवरी को एक 21 वर्षीय महिला अपने दो साल के नन्हे पुत्र को छोड़कर प्रेमी के पास झारखंड जा पहुंची. घटना के संबंध में घर से पुत्र को छोड़कर फरार हुई महिला के पति ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन देकर गुहार लगायी थी. जिसके आलोक में स्थानीय थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस झारखंड के देवघर जिला पहुंचकर एक गांव से घर से फरार हुई महिला को बरामद करने में सफलता पायी. इस बाबत पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि घर से फरार हुई महिला का मोबाइल पर फेसबुक से एक माह पूर्व प्रेम झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत सरामा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी और ऑटो चालक से हो गयी थी. फेसबुक से प्रेम होने के बाद दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर आपस में बातचीत करने लगे. फिर दोनों आपस में शादी रचाने पर राजी हो गये. इसी बीच 31 जनवरी को महिला बच्चे को घर से छोड़कर फरार हो गयी. महिला का प्रेमी जसीडीह में ऑटो चलाया करता था. घर से भागने के बाद महिला जसीडीह पहुंच गयी. जहां कुंडा मंदिर में अपने प्रेमी तथा विशनपुर गांव निवासी कुंवर दास के 19 वर्षीय पुत्र प्रकाश दास के साथ शादी रचा ली और बाद में उसका घर चली गयी. उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस के सहयोग से महिला को बरामद करने के बाद पुलिस निगरानी में मंगलवार को शेखपुरा लाया गया. जहां महिला को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. जबकि आपसी समझौते के बाद युवक को पुलिस बॉन्ड भरवाकर मुक्त कर दिया.बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार : सिलाव.
सिलाव थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म के प्रयास से संबंधित एक मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पांच वर्षीय बच्ची रोती बिलखती मां-बाप के पास पहुंची. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. जहां पड़ोस का ही एक 19 वर्षीय पड़ोसी युवक बच्ची को पास के एक अर्ध निर्मित मकान में ले गया. जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची अपने मां पिता के साथ थाने पहुंची. बच्ची ने इस मामले में किसी गुलशन अंकल का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के तत्काल बाद आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की. जहां आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक की गिरफ्तारी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है