9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी तूफान में पेड़ की डाल से जख्मी युवक की हुई मौत

थरथरी थाना क्षेत्र के पलटू बीघा 10 अप्रैल को आंधी तूफान के दौरान पेड़ की डाल से जख्मी युवक की 13 दिनों बाद बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिहारशरीफ. थरथरी थाना क्षेत्र के पलटू बीघा 10 अप्रैल को आंधी तूफान के दौरान पेड़ की डाल से जख्मी युवक की 13 दिनों बाद बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक स्व सरयुग यादव का 39 वर्षीय पुत्र यादव प्रमोद थे. परिजनों ने बताया कि 10 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वह गांव के मंदिर में अखंड कीर्तन के लिए जा रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी आई और एक पेड़ की भारी टहनी टूटकर उनके गर्दन पर गिर गई. इस हादसे में प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका शरीर लगभग सुन्न हो गया था. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज और बाद में एम्स रेफर किया गया. इलाज के क्रम में उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. थरथरी थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. नालंदा में 10 अप्रैल को आई तेज आंधी और बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई थी. इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel