स्नान करने के दौरान पंचाने नदी के तेज धार में बहे युवक की गयी जान
दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव स्थित पंचाने नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोसुक गांव निवासी दिनेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.
बिहारशरीफ.
दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव स्थित पंचाने नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोसुक गांव निवासी दिनेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था. उसी क्रम में वो नदी की तेज धार में बह गया जिसके बाद मां ने बचाव के लिए शोर मचाया. जब तक लोग वहां पर जुटे और युवक को पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बता दें कि जितिया पर्व के नहाय खाय के दिन हुए इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.घटना की सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शटर का ताला तोड़ कर हुई चोरी : राजगीर.
छबिलापुर थाना क्षेत्र के राइस पर के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की घटना हुई है. दुकानदार विपिन कुमार, पिता बलराम सिंह की मां शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है. चोरों द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर कई कीमती सामान की चोरी की गयी है. दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान घटना की जानकारी हुई है. विपिन कुमार द्वारा छबीलापुर थाना को सूचित किया गया है. थानाध्यक्ष द्वारा दुकान के बगल में ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरों का खोजबीन किया गया तो पता चला कि दो उजले रंग के चार पहिया वाहन से कुछ लोग आए. दुकान का लॉक तोड़कर कीमती मशीन को लेकर चले गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है