हिलसा में नर्स के बाद बैंक मैनेजर के घर भीषण चोरी

हिलसा में लगातार दूसरे दिन चोरी की बड़ी बारदात से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:56 PM

हिलसा. हिलसा में लगातार दूसरे दिन चोरी की बड़ी बारदात से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. शहर के शिवनगर मोहल्ला में नर्स के घर चोरी के बाद शहर के कौटिल्य नगर मोहल्ला में बैंक मैनेजर के बन्द पड़े घर को निशाना बनाते हुए बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की घटना का खुलासा शनिवार को तब हुआ, जब परिवार छठ पर्व मना कर अपने घर कौटिल्य नगर पहुंचा. चोरी की वारदात बदमाशों ने हिलसा कौटिल्य नगर व थाने के पीछे मकान में दी गई है. पीड़ित श्रवण कुमार ने बताया कि छठ पर्व मनाने के लिए पूरा परिवार अपने पैतृक गांव नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव गए हुए थे. शनिवार को जब वह छठ पर्व मना कर वापस हिलसा लौटे और अपने घर का मुख्य गेट का ताला खोला और जैसे ही अंदर घर में प्रवेश किया तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. स्टोरबेल, बक्सा और दीवान पलंग को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है. घर के पीछे खिड़की को तोड़कर अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. करीब 5.50 लाख रुपए के आभूषण एवं 5 हजार नगद रुपये गायब है. पत्नी और बहू के जेवरात घर में रखे हुए थे. इनके पुत्र आरा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी पत्नी भी सरकारी नर्स हैं

विधायक आवास के बगल में हुई चोरी :

धनतेरस की रात हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर में आभूषण कारोबारी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया द्वारा बेतुका बयान देने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सुनसान जगह पर मकान बनाने से ऐसी वारदात होती है. अब उनके घर के बगल और घनी आबादी में ही चोरी की घटना हुई है. हालांकि डकैती मामले का पुलिस अबतक उद्वेदन नहीं कर सकी है. एक दिन पूर्व ही हिलसा के शिव नगर मोहल्ले में रिटायर्ड नर्स के घर में चोरी की घटना हो चुकी है.

मोहल्ला चेंज पर वारदात एक जैसे :

शहर के अंदर दो दिन में चोरी की दो बड़ी वारदात हुआ. दोनो जगह चोर बन्द घर का ही टारगेट किया है. पहली घटना गुरुवार की रात की है जहां शहर के शिव नगर मोहल्ला में गुरुवार की रात रिटायर्ड नर्स के घर का ताला तोड़कर करीब बीस लाख की सम्प्पति चोरी कर लिया था. मामले में कुछ कर पाती की चोरों ने तड़के शुक्रवार की रात शहर के कौटिल्य नगर में बैंक मैनेजर के घर का निशाना बनाते हुए साढ़े पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. दोनो घटनाओं में सिर्फ मोहल्ला चेंज पर चोरी करने का तरीका एक जैसा है. चोर सिर्फ घर से नगद और आभूषण ले जाते हैं तथा बन्द घर का ही निशाना बना रहे हैं.

पुलिस की चौकसी पर सवाल :

पिछले एक सप्ताह में हिलसा शहर में डकैती और चोरी की 3 घटनाएं घट चुकी है. स्थानीय लोग पुलिस की चौकसी पर अब सवाल खड़ा करने लगे है. रात्रि गश्ती में डंडीमारी का भी आरोप बाजार वासी एवं मोहल्ले के लोग लगा रहे हैं. थानाअध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के उपरांत तत्काल घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घर बंद रहने के कारण बदमाशों के द्वारा निशाना बनाया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version