शहर के छह रुट में तीन से 16 अक्टूबर तक रहेंगे वन-वे
इस वर्ष दुर्गा पूजा अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर गत एक माह से तैयारियां चल रही है, लेकिन गत एक सप्ताह से चिन्हित स्थानों पर पंडाल निर्माण का स्वरूप दिखने लगा है. पूजा समिति के साथ प्रशासन भी यातायात व विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी है.
बिहारशरीफ. इस वर्ष दुर्गा पूजा अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर गत एक माह से तैयारियां चल रही है, लेकिन गत एक सप्ताह से चिन्हित स्थानों पर पंडाल निर्माण का स्वरूप दिखने लगा है. पूजा समिति के साथ प्रशासन भी यातायात व विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. तीन अक्टूबर कलश स्थापना से दुर्गा पूजा प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर विजयादशमी को समाप्त होगी. इसको देखते हुए शहर के पांच मुख्य मार्ग तीन से 13 अक्टूबर तक वन-वे रहेंगे. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी बिहारशरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बिहारशरीफ एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात नालंदा ने संयुक्तादेश जारी किया है, जिसमें दुर्गा को लेकर 14 रुट में बदलाव किया गया है. शहर में बाहर से आने वाले वाहनों के लिए आठ स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाया गया है. शहर के अलग-अलग 16 चौक-चौराहों पर बैरियर लगाया जा रहा है. यह प्रशासनिक व्यवस्था दूर्गा पूजा में बढ.ते भीड. और सुरक्षा दृष्टि से अपनाया गया है. इस बार की दुर्गा पूजा में सरकारी बस स्टैंड से सरकारी बस भी नहीं खुलेंगे. यह बदलाव शहर में बढते श्रद्धालुओं की भीड और उनकी सुविधा-सुरक्षा को लेकर किया गया है. दुर्गा पूजा के मौके पर अत्याधिक भीड. की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सुबह आठ बजे से रात दो बजे तक चिन्हित रुटों में सभी प्रकार के तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंधित किया गया है. तीन से 13 अक्टूबर तक शहर के वन-वे रहेंगे यह मार्ग- -भरावपर चौक से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पुलपर से नवाब मोड. तक -कुमार सिनेमा से पुलपर चौक तक -कोई भी वाहन मामू भगीना मोड. से हॉस्पीटल चौक की तरफ नहीं आयेंगीङ इस रोड से केवल हॉस्पटील चौक की तरफ से मामू भगीना की ओर जायेगी. -कोई भी वाहन सोहन कुआं से लहेरी थाना की ओर नहीं आयेगी. -कोई भी वाहन लहेरी थाना से भरावपर की ओर नहीं आयेगी. लहेरी थाना से सोहन कुआं होते हुए अपने गतव्य की ओर जायेगी. -कोई भी वाहन नवाब मोड. से पुलपर की तरफ नहीं जायेगी. नवाब मोड. से टॉउन उच्च विद्यालय की ओर जायेगी. कोई भी वाहन कुमार सिनेमा से पुलपर की ओर नहीं जायेगी. कुमार सिनेमा से धनेश्वर घाट होते हुए भैंसासुर की ओर जायेगी. – कोई भी वाहन हॉस्पीटल चौक से भैंसासुर की ओर नहीं जायेगी. हॉस्पीटल चौक से एतवारी बाजार की ओर जायेगी. इन रुटों में किया गया है बदलाव- -बरबीघा-शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसें, जो बिहारशरीफ से होते हुए पटना जारी है. वैसे सभी वाहन नकटपुरा बाइपास से होकर सोहसराय हॉल्ट-मोड. पचासा होते हुए पटना जायेगी. -बरबीघा एवं अस्थावां की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड.े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेंगे. शहर के अंदर प्रवेश प्रवेश नहीं करेंगे. -रहुई तरफ से आने वाली सभी प्रकार के बड.ी बसें, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेंगे. शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे. -बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड.े बस, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन पचासा मोड. से बाइपास होकर जायेंगे. -17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड.ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड.े बस, ट्रक, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेंगे. -बडी पहाडी बाइपास मामू भगना के पास से सभी प्रकार के चार पहिया व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेंगे. -रामचंद्रपुर बाइपास पथ से अवस्थित टीवीएस शो रूम के आगे पूरब की ओर जाने वाले पथ, जो बडी पहाडी पथ में मिलता है, उस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. -अंबेदकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड.े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का परिचालन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा. उसके आगे वाहन नहीं जायेगा. -राजगीर मोड. के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बडे बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मोड. के पास तक ही रहेगा. -कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा. नवादा की ओर से आने वाले सरकारी बसें, जो पटना तक जाती है, वे सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे एवं बाइपास होते हुए पटना जायेगें. उसी प्रकार पटना से बिहारशरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे बाइपास होते हुए कारगिल बस स्टैंड जायेंगे एवं वहीं से पुन: बाइपास होते हुए पटना लौटेंगे. शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसें नहीं आयेगी. -भीड. को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार के वाहन यथा- बस, ट्रक तथा अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जायेंगा. नौ से 13 अक्टूबर तक इन मार्ग में ई-रिक्शा, ऑटो व चार पहिया निजी वाहन का परिचालन रहेंगे बंद- -रांची रोड मोगलकुआ से अस्पताल मोड.-भरावपुर से सोगरा कॉलेज मोड. तक -भरावपुर चौक से पोस्ट ऑफिस मोड. होते हुए बिचली खंदक तक -भरावपर चौक से बड.ी पहाड.ी चौक तक -हॉस्पीटल मोड. से भैंसासुर मोड.-कचहरी मोड.- नईसराय मोड.-कॉलेज मोड. -खंदकपर से पुलपर तक -अंबेर मोड. से गढ.पर-पुलपर-आलमगंज-बड.ी पोस्ट ऑफिस मोड. तक -भरावपर से रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक -रांची रोड से नाला रोड होते हुए मछली मंडी तक शहर में दूर्गा पूजा को लेकर बनाये गये आठ वाहन पार्किंग- -17 नंबर लघु सिंचाई कार्यालय के पास डब्ल्यूपीयू स्थल के निकट -कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय के पास -इमादपुर से आने के दौरान नई रहुई रोड मोड. के पास -नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना के मैदान में -सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ के मैदान में -बरबीघा बस स्टैंड परिसर में -बाजार समिति परिसर में -कारगिल बस स्टैंड परिसर में – शहर के 16 चौक-चौराहों पर लगेंगे बैरियर- -सोहसराय ऐरावत पैलेस के पास -कटहल टोला मोड. के पास -शेखना मोड. के पास -सोगरा कॉलेज मोड. के पास -आदर्श उच्च विद्यालय खंदक मोड् के आगे -मामू भगना मोड. के पास -बाजार समिति के गेट के पास -मंगला स्थान मोड के पास -बनौलिया मोड मंदिर के पास -खैराबाद के पास -बड़ी दरगाह टोओपी के पास -नया टोला के पास -सोराबीपर तिराहा के पास -मणिराम बाबा तालाब खैराबाद मोड. के पास -साठोपुर पुल के पास बीडीओ -सीओ लगवायेंगे बैरियर- अनुमंडल दंडाधिकारी, बिहारशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बिहारशरीफ और यातायात पुलिस उपाधीक्षक के संयुक्तादेश में कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ को निदेश दिया जाता है कि उपरौकत चिन्हित स्थानों पर अपने स्तर से अविलंब बैरियर लगायेंगे. साथ ही पार्किंग के लिए चिन्हित स्थनों के पास बडे-बडे अक्षरों में पार्किंग का स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में अंचल अधिकारी, बिहारशरीफ और संबंधित थानाध्यक्ष व प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है