अंदौली गांव में बंद पड़े घर से चोरों ने जेवरात सहित नगदी की चोरी
चेवाडा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की जानकारी तब मिली जब घर के लोग वापस लौटे.
शेखपुरा. चेवाडा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की जानकारी तब मिली जब घर के लोग वापस लौटे. इस दौरान घर में रखे गए सोने के गहने जेवर के साथ 39 हजार रुपया नगदी भी चुरा लिया गया. इस संबंध में पीड़ित गौतम कुमार ने थाना में दिये गए लिखित आवेदन में कहा है कि वह नालंदा के पावापुरी माहवीर महाविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और पावापुरी में रूम लेकर रहते हैं. हमारे बच्चे शेखपुरा में पढ़ाई करते हैं, पत्नी घर पर रहती है. 26 मई को अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने बिहार शरीफ गया था.घर पर ताला गया था. एक जून की शाम सात बजे जब मां और बच्चे के साथ अंदौली घर पहुंचा वापस पहुंचा और गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो गोदरेज का लॉक टूटा पाया. इसमें रखे गए दस भर सोना,चार चंडी के पायल,बिछिया,पीतल का कटोरा,और 39 हजार रुपया नगद गायब पाया. घर में रखे गए ट्रंक का भी ताला टूटा पाया जिसमे सिर्फ कपड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है