शेखपुरा. सोशल मीडिया पर होली के हुड़दंग में हथियार लहराना तीन युवकों को महंगा पड़ गया. तीनों को जेल की हवा खानी पड़ गयी. तीन दोस्तों को हथियार लेकर लहराने का तस्वीर वायरल किए जाने के मामले में महुली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई किया. छापेमारी का नेतृत्व महुली थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर जल भरत राय ने की. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर तीन युवकों द्वारा होली के दिन हाथों में अवैध हथियार लेकर तस्वीर डाला गया था. तस्वीर वायरल होने के बाद यह मामला एसपी के नजर से गुजरा. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की जिम्मेवारी महुली थानाध्यक्ष जल भरत राय दिया. इस मामले के सत्यापन के क्रम में मामला सत्य पाया गया. इस के बाद पुलिस ने घटना में शामिल चोढदरगाह गांव निवासी शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार और तुलसी चौधरी के पुत्र सूरज कुमार तथा मसौढा गांव के लक्ष्मण चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुकेश कुमार के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया. इन तीनों के विरुद्ध स्थानीय थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Advertisement
हथियार के साथ फोटो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार
Three youths were arrested for brandishing weapons during Holi celebrations on social media. All three had to eat the air of jail.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement