बिहारी बाबा का शिष्य बताकर साइबर ठगी में शामिल तीन सहोदर भाई गिरफ्तार

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में साइबर थाना शेखपुरा और डीआइयू की पुलिस टीम संयुक्त रूप में छापेमारी कर तीन सहोदर भाइयों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:55 PM
an image

शेखपुरा.

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में साइबर थाना शेखपुरा और डीआइयू की पुलिस टीम संयुक्त रूप में छापेमारी कर तीन सहोदर भाइयों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों युवकों में अंबारी गांव निवासी उमेश महतो का पुत्र क्रमशः संटू कुमार, नितीश कुमार तथा बजरंगी कुमार शामिल हैं. छापामार दल में साइबर थाना, शेखोपुरसराय थाना तथा डीआइयू टीम की पुलिस शामिल थी. गिरफ्तार तीनों साइबर ठग के पास से कई मोबाइल और डाटा बेस बरामद किया गया. इस बाबत साइबर थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर अनित कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तीनों भाई यूपी के एक यूट्यूब पर वायरल बिहारी बाबा का मुख्य शिष्य बनकर सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए लोगो से समस्या समाधान करने तथा वशीकरण हेतु ऑनलाइन ठगी किया करता था. इन तीनों भाइयों द्वारा समस्या समाधान और वशीकरण के नाम पर सैकड़ों मोबाइल धारकों से ऑनलाइन रुपयों की ठगी किया जा चुका है. तीनों भाइयों द्वारा मोबाइल धारक से खुद को बिहारी बाबा का मुख्य शिष्य बताया जाता था. उनसे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 551 रुपये की फीस राशि ऑनलाइन जमा करवायी जाती थी. फिर उन्हें देवता को मानने और उन्हें बलि में बकरा देने के नाम पर चार से पांच हजार रुपये की राशि ऑनलाइन वसूली किया करते थे. बाबा से मोबाइल पर बात करने की मांग पर ये तीनों मोबाइल धारक को बाबा का ध्यान में रहने की बात बतायी जाती थी. गिरफ्तार तीनों भाइयों के विरुद्ध स्थानीय साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

वज्रपात से किसान घायल, भैंस की मौत : अरियरी.

प्रखंड के कसार पंचायत के महुएत गांव में वज्रपात होने से एक किसान जुगल यादव घायल हो गये. जबकि इस घटना में उनके दुधारू भैंस की मौत हो गयी. इस संबंध में बताया गया कि किसान अपने भैंस को चराने के लिए बधार की ओर ले जा रहे थे. इसी क्रम में बूंदाबांदी के बीच अचानक हुए वज्रपात की घटना में उनकी भैंस की मौत हो गयी. जबकि वह घायल हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में कसार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोहित राज के द्वारा उन्हें शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर किसान के घायल होने और भैंस की मौत हो जाने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version