दो दिनों से गायब तीन बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय मोहल्ले से हाई स्कूल साठोपुर स्कूल पढ़ने गए तीन बच्चे 13 जनवरी से लापता थे. परिवार वाले किसी अनहोनी की आंशका से काफी चिंतित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:35 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय मोहल्ले से हाई स्कूल साठोपुर स्कूल पढ़ने गए तीन बच्चे 13 जनवरी से लापता थे. परिवार वाले किसी अनहोनी की आंशका से काफी चिंतित थे. परिवार ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीनो छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया. गायब छात्रों में सोहनलाल का पुत्र यशराज, हरवन गुप्ता का पुत्र वरुण कुमार और शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार था. यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी, जबकि वरुण कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version