9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख 20 हजार 200 रुपये नगद सहित दो लैपटॉप के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

कतरीसराय थाना पुलिस द्वारा एक साइबर अपराधी गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

राजगीर/कतरीसराय.

कतरीसराय थाना पुलिस द्वारा एक साइबर अपराधी गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लाख 20 हजार 200 रुपये नगद सहित दो लैपटॉप, 10 एंड्राइड मोबाइल फोन, चार कीपैड मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड, छह चेक बुक और चार रजिस्टर जिसमें ग्राहकों का मोबाइल नंबर दर्ज है को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में पिन्टू कुमार, पिता सुनील कमार, ग्राम करमचक, थाना हिसुआ, जिला नवादा, जो अपने मामा चुनित कुमार, पिता कविजैस्वरी, ग्राम थाना कतरीसराय, जिला नालंदा, विक्रांत कुमार, पिता सुजीत राउत, सोनू कुमार, पिता अर्जुन विश्वकर्मा, दोनों ग्राम थाना कतरीसराय जिला नालंदा के निवासी हैं. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कतरीसराय थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों कि गिरोह सक्रिय है. गिरफ्तार गिरोह के द्वारा कतरीसराय में धानी इंस्टैंट पर्सनल लोन के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने आदि संबंधी विज्ञापन देकर साइबर ठगी किया जा रहा था. उसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को मिली थी. उनके नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कतरीसराय जला बिछाया गया. पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में तीन कुख्यात साइबर अपराधी रंगे हाथ फंस गया, जबकि पांच अपराधी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, सिमकार्ड, ग्राहकों का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित रजिस्टर और 1,20,200 रुपये नकद बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि भागने में सफल साइबर अपराधियों में चुनित कुमार, पिता कवि जैस्वी, पंकज कुमार, पिता सुजीत राउत, सोनू कुमार, रोशन कुमार और पप्पू कुमार, तीनों पिता रणधीर राउत, सभी ग्राम कतरीसराय, थाना कतरीसराय, जिला नालंदा के निवासी हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल से धानी इंस्टैंट पर्सनल लोन से संबंधित विज्ञापन के साक्ष्य पाये गये हैं. बरामद मोबाइल में प्रयुक्त नंबरों एवं अकाउंट नंबरों का साइबर पुलिस पोर्टल पर जांच करने पर उनके विरुद्ध विभिन्न राज्यों से ठगी संबंधित कई शिकायतें दर्ज पायी गयी है. सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छापामारी दल में कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, अनि सुनील कुमार सिंह, पअनि आदित्य कुमार, सअनि मनीष कुमार, रूदल पासवान, प्रसेनजीत चौधरी, संजय दास एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें