बिहारशरीफ.
साइबर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कतरीसराय थाना क्षेत्र के मैरा बरीठ एवं बिलारी गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी कर फाइनेंस कंपिनयों के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इन सभी की तलाशी एवं कब्जे से पुलिस के हाथ 13 मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड, दो पासबुक एवं एक लैपटॉप लगा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के मैरा बरीठ गांव निवासी कपिल पंडित के 19 वर्षीय पुत्र संकित कुमार, बिलारी गांव निवासी गोरेलाल रविदास के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार एवं 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है. रिश्ते में प्रदीप एवं संदीप सहोदर भाई है. साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने मंगलवार को यह खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत प्राप्त मोबाइल नंबरों के लोकेशन के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ एवं बिलारी से विभिन्न फाइनेंस कम्पनी के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप, बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. छापेमारी टीम में नालंदा साइबर थाने के पुनि अमरेंद्र कुमार, पुअनि सद्दाम हुसैन खॉ, पुअनि विकास कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साइबर ठगों में पकड़े जाने के भय से उनकी सुबह का चैन एवं रातों की नींद गायब हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है