मनपसंद लड़की शादी कराने का झांसा देने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार

साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर प्लेबाय की नौकरी का झांसा देते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:23 PM

बिहारशरीफ

. साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर एक बड़े कंपनी में प्लेबॉय सेक्स जॉब की नौकरी, मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने, एंबुलेंस ड्राइवर में भर्ती समेत अन्य तरह का लालच देकर बेरोजगार और भोले भाले लोगों से ठगने वाले तीन साइबर ठग को पुलिस ने पांच मोबाइल और सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर प्लेबाय की नौकरी का झांसा देते थे. इस साइट से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन और होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी. इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर यह लोगों से ठगी कर रहा था. भारत सरकार के साइबर पोर्टल प्रहार और तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से मुन्ना प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार, अलखदेव देव प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार और मनय पासवान के पुत्र सूरज कुमार पासवान को पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर साकेत कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष लालमणि दुबे, धर्मेश कुमार, दारोगा रितु रंजन के अलावा पुलिस के अन्य जवान शामिल थे. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साइबर ठगों के सुबह का चैन एवं रातों की नींद गायब हो गयी है़ बताते चलें कि साइबर थाना पुलिस निरंतर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर रही है़ आम लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दे रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version