11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां में तीन साइबर ठग धराये

अस्थावां थाना पुलिस ने कौन बनेगा करोड़पति, फ़ोटो पहचानो इनाम पाओ के नाम पर ठगी करने वाले तीन सायबर ठगों को सात मोबाईल फोन एवं एक डेबिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है.

बिहारशरीफ. अस्थावां थाना पुलिस ने कौन बनेगा करोड़पति, फ़ोटो पहचानो इनाम पाओ के नाम पर ठगी करने वाले तीन सायबर ठगों को सात मोबाईल फोन एवं एक डेबिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग शेखपुरा जिला के चकदीवान गांव निवासी दुखी पासवान का पुत्र जुगनु पासवान, अस्थावां थाना क्षेत्र के सकरावाँ गांव निवासी पप्पु पासवान का पुत्र सौरव कुमार, लैलुन पासवान का पुत्र संजीत कुमार है. अस्थावां थानाध्यक्ष लाल मनी दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सकरावां गांव में शेखपुरा जिला एवं स्थानीय गांव के साईबर ठग जमा हुए है. सूचना के बाद टीम गठित कर सकरावाँ गावॅ में छापामारी किया गया. इस दौरान तीन साईबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से सात मोबाईल फोन एवं एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ. बरामद मोबाईल में फर्जी केबीसी लॉटरी और फोटो पहचान करने से संबंधीत विडियो ऑडियो एवं फोटो से संबंधित साक्ष्य पाये गये है जिसपर पैसा स्थानान्तरण कराने से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ये लोग भोले भाले लोगो को प्रलोभन देकर साईबर ठगी का शिकार बनाते है और पैसे की ठगी करते है. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष लाल मनी दूबे, पुअनि धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार साह, अंजली कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें