तीन दिवसीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
समाहरणालय के परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई खेल का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. समाहरणालय के परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई खेल का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर 400 मीटर दौड़ के अंडर-14 के बालक वर्ग में उषा पब्लिक स्कूल के सुरेश चौहान विजेता रहे. वहीं, डिवाइन लाइट के नवीन कुमार को उपविजेता घोषित किया गया. संत मैरी स्कूल के अनमोल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी स्पर्धा के अंडर-17 वर्ग में संत मैरी स्कूल के मोहित कुमार विजेता, संत मैरी के ही साकेत कुमार उपविजेता तथा प्लस टू स्कूल मेंहुस के अखिलेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर- 19 वर्ग में संत मैरी के साहिल रजक विजेता, डिवाइन लाइट के अनमोल राज उपविजेता एवं टाउन स्कूल बरबीघा के सुमन सागर तीसरे स्थान पर रहे. 200 मीटर के अंडर-14 बालक वर्ग में संत मैरी के प्रीतम कुमार प्रथम, संत मैरी के ही आर्यन चंद्रा दूसरे एवं डिवाइन लाइट के अरमान कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, अंडर-17 में मोहित कुमार संत मैरी, अविनाश कुमार-संत मैरी, एवं डिवाइन लाइट के आयुष कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी स्पर्धा के अंडर-19 वर्ग में संत मैरी के यदुकृष्णा प्रथम, राधानंदन झा वर्मा विद्यालय के हर्ष राज दूसरे एवं टाउन स्कूल के सुमन सागर तीसरे स्थान पर रहे. 800 मीटर में बालक वर्ग अंडर- 17, अविनाश कुमार प्रथम संत मैरी, निवास कुमार, डिवाइन लाइट द्वितीय एवं निवास कुमार हाइस्कूल ओठमा तीसरे स्थान पर रहे. अंडर- 19 में प्रथम डिवाइन लाइट के नंदकिशोर प्रथम, हाइस्कूल ऐझी मुरारपुर के रविशंकर पांडेय दूसरा एवं संत मैरी के शिवम कुमार तीसरा स्थान प्राप्त किये. 1500 मीटर दौड़ अंडर-17 बालक वर्ग में हाइस्कूल बबनबीघा के शुभम कुमार प्रथम, टाउन हाइस्कूल के सुंदरम कुमार दूसरे एवं संत मैरी के अविनाश शंकर तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-19, 1500 मीटर बालक वर्ग में रामाधीन महाविद्यालय के मनीष कुमार प्रथम, हाइस्कूल ओठमा के सिंटू कुमार ने दूसरा एवं प्लस टू हथियावां के निरंजन कुमार ने तीसरा स्थान ग्रहण किया. अंडर- 14, 600 मीटर बालक दौड़ में उषा पब्लिक के आलोक कुमार प्रथम, उषा पब्लिक के ही फैजान अली दूसरे एवं डिवाइन लाइट के प्रफुल्ल कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-14 बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता में उषा पब्लिक स्कूल इस्लामियां उच्च विद्यालय शेखपुरा को हराकर विजेता बना. अंडर-19 वर्ग में उच्च विद्यालय चरुआवां ने डिवाइन लाइट बरबीघा को हराकर खिताब पर कब्जा किया.
सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है