14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन डिलीवरी ब्वॉय पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

जिले के विभिन्न इलाकों में विदेशी शराब बढ़ती बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य उत्पाद विभाग यहां डोर टू डोर शराब पहुंचाने वाले डिलिवरी बॉय को धर दबोचने का विशेष अभियान शुरू की है. इसी विशेष अभियान के तहत फिर 3 डिलीवरी बॉय को 5 बोतल विभिन्न कीमती ब्रांड के विदेशी शराब भरे बोतलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

शेखपुरा. जिले के विभिन्न इलाकों में विदेशी शराब बढ़ती बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य उत्पाद विभाग यहां डोर टू डोर शराब पहुंचाने वाले डिलिवरी बॉय को धर दबोचने का विशेष अभियान शुरू की है. इसी विशेष अभियान के तहत फिर 3 डिलीवरी बॉय को 5 बोतल विभिन्न कीमती ब्रांड के विदेशी शराब भरे बोतलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस बाबत प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान शहर के खांडपर दुर्गा स्थान के समीप से एक डिलिवरी बॉय अमरजीत कुमार को 2 बोतल विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक अरियरी थाना क्षेत्र के मनकौल गांव निवासी बबलू महतो का पुत्र बताया गया है. इसी तरह शहर के हसनगंज निवासी राणा कुमार पासवान को दल्लू मोड़ पर विदेशी शराब की एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक शराब पहुंचाने एक जगह जा रहा था. वही उत्पाद टीम ने घात लगाकर केवटी थाना क्षेत्र के बभनिमा शिव मंदिर के पास से नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव निवासी स्व रामधनी यादव के पुत्र तथा डिविलरी बॉय रामजोत यादव को 2 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. अलग-अलग छापामार दल में उत्पाद दारोगा श्रीनिवास पटेल, प्रीति कुमारी तथा एएसआई सिकंदर कुमार शामिल थे. बरामद शराब को जब्त कर स्थानीय उत्पाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीनो डिलिवरी बॉय को जेल भेज दिया गया. दो दिन पहले भी शहर से 2 डिलीवरी बॉय को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें