बाइक और स्कूटी के बीच भीषण टक्कर में तीन घायल
नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के थाना रोड में एक बाइक और स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के थाना रोड में एक बाइक और स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतना भीषण था कि दोनों वाहनों का परखच्चा उड़ गया. बाइक और स्कूटी पर सवार युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े. इसमें से एक युवक के मुंह से लगातार रक्त स्राव हो रहा था. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी को निजी वाहन से इलाज के लिए रेफर अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल युवकों की पहचान नगर क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला निवासी वीरन प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपू व नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन गांव निवासी चंद्रशेखर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और तोड़ा गांव निवासी अशोक पासवान के 22 वर्षीय पुत्र जिगर कुमार के रूप में किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित कुमार और जिगर कुमार लहरिया कट बाइक चलाते हुए हटिया मोड की तरफ जा रहा था.इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी पर सवार दीपक कुमार को केनरा बैंक के सामने दोनों ने जोरदार टक्कर मार दिया. स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर होते ही तीनों युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े. सभी के मुंह और सिर से खून बहने लगा. घायलों में अंकित कुमार की हालत बेहद गंभीर बतायी गयी है. अंकित कुमार के सर और सीने में काफी गंभीर चोट लगी है. पुलिस की सूचना पर करीब एक घंटे के बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी और बाइक को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि तीनों युवक में से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था.जिस वजह से तीनों को गंभीर चोट लगी है. उन्होंने घटना से सीख लेते हुए आम लोगों से हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का भी आग्रह किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है