गाड़ी घुमाने के विवाद में गोलीबारी, तीन जख्मी, पटना रेफर

चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में वाहन घुमाने के दौरान बढ़ी बात के बाद गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:40 PM

करायपरशुराय. चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में वाहन घुमाने के दौरान बढ़ी बात के बाद गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में चिकसौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी सिद्धनाथ प्रसाद, मुन्ना कुमार एवं रूपेश कुमार शामिल हैं. घटना के बारे में जख्मी सिद्धनाथ प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार कहा कहना है कि वह अपनी कार से पटना जिले के पभेरी मोड़ जा रहा था और इसी दौरान जलालपुर मोड़ के समीप वाहन घुमा रहा था जिसके बाद इस रास्ते से गुजर रहे कोरमा गांव निवासी सन्नी कुमार व अरविंद प्रसाद जो कि रिश्ते में पिता-पुत्र हैं, उसने गाली-गलौज कर दिया. इस बात की सूचना वह अपने घर कोरमा पहुंचने पर पिता को दी जिसके बाद उसके पिता दो अन्य लोगों के साथ उसे समझाने बुझाने पहुंचे जहां अरविंद प्रसाद आक्रोशित होकर अन्य सहयोगियों को बुला दिया और उनके पिता समेत दो अन्य लोगों की पिटाई कर दिया. इसके बाद घर से पिस्टल लाकर कई राउंड फायरिंग कर दिया जिसमें भागने के दौरान उक्त तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना के उपरांत मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों जख्मियों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह ने इस संबंध में बताया कि वाहन को घुमाने के दौरान हुए विवाद के बाद कहासुनी के दौरान यह घटना हुई है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version