पुलिस से हथियार छीनने का प्रयास, तीन धराये

लहेरी थाना की पुलिस टीम शनिवार को 1.48 करोड़ हड़पने के आरोपितों को गिरफ्तार करने पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र गई थी. जहां आरोपितों ने पुलिस से हाथापाई करते हुए, हथियार छीनने का प्रयास किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 31, 2025 9:13 PM

बिहारशरीफ. लहेरी थाना की पुलिस टीम शनिवार को 1.48 करोड़ हड़पने के आरोपितों को गिरफ्तार करने पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र गई थी. जहां आरोपितों ने पुलिस से हाथापाई करते हुए, हथियार छीनने का प्रयास किया. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित रोड़ेबाजी कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने किसी तरह तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में विरेंद्र प्रसाद का पुत्र संजय कुमार उसका सगा भाई हर्ष कुमार और पार्टनर मैनपुरा निवासी प्रमोद कुमार शामिल है. रामचंद्रपुर इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी व्यवसायी धर्मवीर सिंह ने 4 अगस्त 2024 को घटना की प्राथमिकी तीनों को नामजद कर लहेरी थाना में दर्ज कराई थी. पीड़ित से आरोपितों की पूर्व से जान पहचान थी. तीनों व्यवसायी के कार्यालय पहुंचकर उन्हें प्रलोभन देते हुए, दलितम कार्ड इंस्ट्रीज की मशीनरी खरीदने के लिए डेढ़ करोड़ कर्ज की मांग किया. बताया कि उनकी कंपनी स्नेक्स बनाती है. कर्ज से कुछ मशीनरी खरीदनी है. जिससे व्यापार में खूब मुनाफा होगा. प्रलोभन में आकर व्यवसायी ने 1,48,70,000 रुपया कर्ज दे दिया. रुपया चेक से दिया गया था. इसके बाद आरोपितों ने रुपया लौटाने से इंकार कर दिया. तब घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों ने पुलिस से हाथापाई का प्रयास किया था. तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों पर पटना समेत दूसरे जिले के थानों में कई फ्रॉड का केस दर्ज है. पुलिस से हाथापाई का केस भी आरोपितों पर दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है