ताराबिगहा में करेंट से तीन की मौत से मचा कोहराम
स्थानीय थाना क्षेत्र के ताराबिगहा गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया. बताया जाता है कि पावापुरी के समीप लखाचक गांव का गुलशन अपनी ममेरी बहन की शादी में अपने ननिहाल ताराबिगहा आया हुआ था.
कतरीसराय. स्थानीय थाना क्षेत्र के ताराबिगहा गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया. बताया जाता है कि पावापुरी के समीप लखाचक गांव का गुलशन अपनी ममेरी बहन की शादी में अपने ननिहाल ताराबिगहा आया हुआ था. ननिहाल में ममेरी बहन की 23 अप्रैल को शादी थी. लोग लडकी की विदाई के बाद हंसी खुशी मनाते हैं. गुलशन भी अपनी ममेरी बहन की शादी में उल्लासपूर्वक नाचकूद में भाग शामिल था. अच्छी खासी हंसी खुशी का माहौल बना हुआ था. लेकिन कुदरत को यह मंजूर नहीं था और हंसी खुशी का माहौल मातम में बदल गया . जब गुलशन व उसके दोनों मामा पंकज और मिथुन की करे़ंट लगने से मौत होने की खबर परिजनों को मिली. गांव में कोहराम मच गया.परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है . बेटे की मौत की खबर सुनकर गुलसन की मां भी सदमे में है. जिसे गंभीर हालत में वारिसलीगंज की एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं: स्थानीय थानाक्षेत्र के ताराबिगहा में करेंट लगने से दो मामा व एक भांजे की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रशासन को जब जानकारी हो गयी कि मछलीपालक द्वारा तालाब के चारों तरफ नंगा तार में करेंट लगा रखा है. जिसके कारण गुलशन के शौच करने के बाद तालाब में पानी छूने के दौरान करेंट लगने से मौत हो गयी और गुलशन को बचाने के दरम्यान उसके मामा पंकज और मिथुन भी करेंट की चपेट में आ गये और तीनों की मौत हो गयी.जानकारी के बाबजूद प्रशासन द्वारा तालाब मालिक को अभी तक नहीं पकडा गया है. जिसके कारण ग्रामीणों मे स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. …
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है