हथियार के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

बीते सोमवार को सोहसराय थाना क्षेत्र में दो बंद घरो का ताला काट कर गहने एवं नगद चोरी एवं लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला मे बंद घर में चोरी करने के बाद भागने के दौरान मकान मालिक पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गयी थी, जिसमे मकान मालिक जख्मी हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:25 PM

बिहारशरीफ. बीते सोमवार को सोहसराय थाना क्षेत्र में दो बंद घरो का ताला काट कर गहने एवं नगद चोरी एवं लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला मे बंद घर में चोरी करने के बाद भागने के दौरान मकान मालिक पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गयी थी, जिसमे मकान मालिक जख्मी हो गये थे. पुलिस ने तीनों घटना का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को चोरी व लूट का सामान, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पटना जिला के सुल्तानगंज निवासी मो. इकराम का पुत्र अफसर, मो. नूरहसन खॉ का पुत्र मो शमीर पिता एवं सुल्तानगंज पत्थर की मस्जिद निवासी नौशाद अली का पुत्र जावेद अली है. सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकि समेत सभी विन्दुओं पर अनुसधान कर अपराधियों की पहचान की गयी. पटना पुलिस के साथ संयुक्त विशेष छापामारी कर पटना जिला के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से घटना में शामिल तीनो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी व लूट का सामान, घटना में प्रयुक्त वाहन, हथियार, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण आदि बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र एवं चोरी, लूट का सामान बरामदगी को लेकर पटना पुलिस द्वारा अलग से करवाई की जा रही है. घटना में शामिल सभी अपराधी पेशेवर है तथा गाडी का नम्बर बदल बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देते है. फर्जी नम्बर प्लेट एवं घटना में प्रयुक्त दोनो बाईक जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था, को उसी फर्जी नम्बर प्लेट लगे हुये बाईक को अपराधियों के घर से बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version